Vahli Dikri Yojana Gujarat: भारत देश मे बालिकाओ के लिए हर राज्य की अलग अलग योजना है जिस से हर प्रदेश की बालिकाओ अपनी पढ़ाई लिखाई मे काफी मदद मिलती है। एसी ही एक योजना गुजरात सरकार की है जिसका नाम वाहली इकरी योजना है इस योजना के तहत गुजरात सरकार बालिकाओ की शिक्षा को बेहतर करना चाहती है जिसके लिए वो 110000 रुपए प्रदेश की हर बालिका को देने चाहिती है। इस योजना के अंदर पात्र लड़कियों को अलग अलग चरणों मे आर्थिक सहाय दी जाएगी। अगर आप एक गुजरात राज्य के रहने वाले है ओर Gujarat Vahli Dikri Yojana योजना किया है ये समजन चाहते है तो आप हमरे इस आर्टिकल को पूरा पढे जिस से इस योजना की आपको विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।
योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | वाहली दिकरी योजना |
कब से शरू | वर्ष 2019 |
किस के द्वारा शरू | गुजरात सरकार |
लाभार्थी | 02/08/2019 के बाद जन्मी बालिका |
लक्ष्य राशि | 110000 |
आवेदन मोड | offline |
आधिकारिक वेबसाईट | Click Here |
गुजरात वाहली दिकरी योजना क्या है?
गुजरात राज्य मे रहने वाली बेटियों आर्थिक मदद सिक्षा ओर सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए वाहली दिकरी योजना लेकर आई है इस योजना की शरुआत वर्ष आउगस्ट 2019 मे हुआ था जिसमे 02/08/2019 के बाद जो बालिका जन्मी है उन्हे गुजरात सरकार इस योजना से फायदा पोहचना चाहती है। इस योजना मे पात्र बेटियों को सरकार उपे 110000 की सहाय देगी जो की 3 चरणों मे की दी जयगी। जब बालिका 1 धोरण मे प्रवेश लेगी तब इसे 4000 रुपए की राशि दी जाएगी। बाद मे जब बालिका 9 धोरण मे प्रवेश लेगी तब रुपए 6000 की राशि प्रदान की जयगी। अंत मे जब बालिका 18 वर्ष बाद जब बालिका उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुकी होगी तब सरकार रुपए 100000 की राशि प्रदान करेगी।
देश की सभी राज्य मे इसतरह की योजना अलग अलग नाम से चल रही है जिस से राज्य की बेटियों को काफी फायदा मिलता है इस योजना का सबसे अच्छा फायदा यह है की बेटियों को सीधा वितय सायह दी जाति है इस योजना से उनकी स्वस्थ, शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जारहा है इस के अलावा 1 लाख की सहाय से विवाह मे होने वाले खर्चों को भी पूरा किया जाएगया। इसी लिए गुजरात सरकार ने वाहली दिकरी योजना का प्रारंभ किया है कोई भी लड़की जिसका जन्म 2 आउगस्ट 2019 के बाद हुआ है उसके माता पिता इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
वाहली दिकरी योजना के मुख्य उद्देश्य
- बेटियों के जन्मदर को बढ़ाना: इस योजना का उद्देश्य समाज में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना और लिंगानुपात में सुधार लाना है।
- शिक्षा में ड्रॉपआउट दर कम करना: कई बेटियां आर्थिक तंगी या सामाजिक कारणों से स्कूल छोड़ देती हैं। यह योजना उनकी शिक्षा को जारी रखने के लिए मददगार साबित होगी।
- बाल विवाह प्रथा को रोकना: इस योजना के माध्यम से बाल विवाह को रोका जाएगा और लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
गुजरात वाहली दिकरी योजना के लाभ
- इस योजना के तहत बालिका को 110000 रुपए की आर्थिक सहाय दी जाएगी।
- पहली किस्त बेटी के स्कूल मे प्रवेश पर रुपए 4000 दी जाएगी।
- इसके बाद बेटी जब 9वीं क्लास मे प्रवेश लेगी तब उसे रुपए 6000 की राशि प्रदान की जाएगी।
- इस की अंतिम किस्त बेटी जब बलिक होगी ओर उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुकी होगी तब उसे रुपए 100000 की राशि प्रदान की जाएगी।
- राशि परिवार के मुख्य के कहते मे dbt के माध्यम से प्रदान किया जाएगया।
गुजरात वाहली दिकरी योजना के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाली बालिका के माता पिता गुजरात राज्य के मूल्य निवासी होने चाहिए।
- एक परिवार मे से जियाद मे जियाद 2 बतियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगया।
- बालिका के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होना जरूरी है।
- आवेदक करने वाले माता पिता का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- माता पिता जिस लड़की के लिए आवेदन करना चाहते है उस लकड़ी का जन्म 2 अगस्त 2019 के बाद हुआ होना चाहिए।
गुजरात वाहली दिकरी योजना आवश्यक दस्तावेज़
वाहली दिकरी योजना के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।
- बेटी थाहा मत पिता का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड लिंक बैंक खाता
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
गुजरात वाहली दिकरी योजना आवेदन प्रक्रिया
इस योजना मे जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वो इसमे ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है इस योजना मे आवेदन करने के लिए को आधिकारिक वेबसाईट नहीं है आवेदन की पूरी जानकारी हमने नीचे दी है।
- आवेदन फोरम प्राप्त करे: सबसे पहले आपको इस योजना का आवेदन फोरम लेना होगा जिसके लिए आपको ग्राम पंचायत या आंगनवाड़ी केंद्र पर जाना होगा।
- अब इस योजना का आवेदन फोरम ठीक से पढ़ ले।
- जरूरी जानकारी दे: अब इस फोरम मे मांगी हुई सभी जानकारी ठीक से भरे ओर मांगे हुए सभी दस्तावेज भी वाला लगा दे।
- फोरम जमा कराए: अब आप आवेदन फोरम को वहा जमा करदे जहा से आपने इसे प्राप्त किया था।
- पत्रा: अब आपका फोरम अधिकारी द्वार जांच किया जाएगया अगर आप पात्र होंगे तो आपको कुछ ही दिनों मे मेससगे द्वार बात दिया जाएगया
- योजना की राशि: आपको पात्रता मिलने के बाद योजना की राशि आपके बैंक कहते मे भेजी जाएगी।
- अधिक जानकारी: यदि आप इस योजना की माहिती अनलाइन चाहते है तो आपको इस वेबसाईट पर जाना होगा।
निष्कर्ष
आज हमने आपको Vahali Dikri Yojana Gujarat की जानकारी उपलब्ध करने की कोसिस की है यदि आपको लगता ही की आप आपकी बेटी वाहली दिकरी योजना के पात्र है तो आपको इस योजना मे अभी आवेदन करना चाहिए यदि आपको लगता है की आपका कोई संबंधी या मित्र इस योजना के लिए योग्य है तो यह पोस्ट उसे अभी शेयर करेदे।