केंद्र सरकार सूर्य घर योजना को बड़वा दे कर देश के नागरिकों के मुफ़्त बिजली योजना लेकर आई है इस योजना के माध्यम से सरकार देश के लोगों के घरों घर पर सोलर सिस्टम लगवा रही है जिस से उनका बिजली का बिल फ्री हो जाएगया। इस योजना को उजागर करने के लिए सरकार गाव ओर सहर मे योजना को लोकप्रय बनाने के लिए नागरिकों को उजागर कर रही है।
pm surya ghar yojana से हर गरीब परिवार को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जयगी। इस योजना के अंतरगत सरकार 1 करोड़ घरों की छत पर मुफ़्त मे सोलर सीस्टम लगाने वाली है जिस से लोगों की हर महीने कमर तोड़ बिजली के बिल से राहत मिलेगी ओर इस से लोगों का काफी फायदा होगा।
Table of Contents
योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana |
किस के द्वारा | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
कीसे लाभ मिलेगा | देश के नागरिक को |
योजना का बजट | 75,000 करोड़ |
योजना का फायदा | 300 यूनिट फ्री बिजली |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाईट | pmsuryaghar.gov.in |
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का उद्देश्य
हमारे देश मे की सारे राज्य मे बिजली की खपत है जिस से की सारे गाव मे आज भी बिजली नहीं पोहनची है इसी के चलते केंद्र सरकार ने फिलहाल 1 करोड़ घरों की छतों पर फ्री मे सोलर पेनल लगाने का इरादा किया है ताकि ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। इस योजना के माध्यम से लोगों को मुफ़्त बिजली प्राप्त होगी। अगर किस व्यक्ति के घर सरकार द्वारा बिजली नहीं पोहनची है तो वो इस योजना के माध्यम से सोलर पेनल लगवाकर फ्री मे बिजली पा सकता है। ओर जिन लोगों के घर बिजली का कनेक्शन है ओर बिल काफी जियाद आता है तो वो इस योजना के तहत सोलर पेनल लगवाकर 300 यूनिट तक की बिजली फ्री मे प्राप्त कर सकता है जिस से महंगे बिजली बिल से राहत मिलेगी इस से लोगों की न केवल आर्थिक इस्तिथि मजबूत होगी, बल्कि स्वच ऊर्जा को भी बड़वा मिलेगा।
योजना का लक्ष कब तक पूरा होगा?
केंद्र सरकार इस योजना के चलते मार्च 2027 तक 1 करोड़ लोगों के घरों तक इस योजना का लाभ पोंछने का लक्ष बनाई है। अभी तक सरकार ने कुल 8.5 लाख के घरों तक इस योजना का लाभ दे चुकी है अगले वर्ष यानि 2026 तक कुल 40 लाख लोगों तक इस योजना का लाभ पोहनचाने का लक्ष बनाया है ओर संभव है की मार्च 2027 तक इस योजना का लाभ कुल 1 करोड़ लोगों के घरों पर सरकार सोलर पेनल लगाने मे कामयाब होगी।
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लाभ
- इस योजना मे आवेदन कर के उम्मीदवार पाने घर पर सोलर पेनल लगवा सकता है।
- सोलर पेनल लगर कर आप भारी बिजली बिल से मुक्ति पासकते है क्योंकि सरकार आपको फ्री मे 300 यूनिट बिजली फ्री देगी।
- गरीब परिवार जो बिजली बिल नहीं भर सकते उनको लिए आर्थिक सहाय मिलेगी।
- साकार ने 75000 करोड़ का बजट बताया है जिस से काफी सारे नौकरी निकली जयगी।
- जो उम्मीदवार सोलोर पेनल लगवारहे है उनको इस योजना के माध्यम से सब्सिडी प्रदान की जाएगी जो उम्मीदवार के बैंक खाते मे भेजी जाएगी।
- यह सोलर पेनल सिस्टम उमीदवार के घर की चैट पर लगाया जाएगया जिस से हर महीने रुपए 15000 से 20000 तक की बिजली के बिल मे बजट होगी।
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली का लाभ लेने के लिए पात्रता
- इस योजना मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारत का मूल्य निवासी होना जरूरी है।
- इस योजना मे आवेदन करने के लिए परिवार की वार्षिक आवक 1.5 लाख से काम होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले परिवार मे से किसी भी व्यक्ति की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है जो आधार ओर पान लिंक हो।
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना मे आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड – पहचान प्रमाण के लिए
- आय प्रमाण पत्र – सालाना आय की पुष्टि के लिए
- बिजली बिल की नकल – यह दिखाने के लिए कि आपके घर में बिजली कनेक्शन है
- निवास प्रमाण पत्र – आपके स्थायी पते का प्रमाण देने के लिए
- रैशन कार्ड – परिवार के सदस्यों की जानकारी और पात्रता साबित करने के लिए
- मोबाईल नंबर – संपर्क के लिए आवश्यक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो – परिवार का रिकॉर्ड दिखाने के लिए
- बैंक खाते की नकल – सोलर पैनल के लिए सब्सिडी मिलने के लिए
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना मे आवेदन करने की प्रक्रिया
पीएम सूर्य घर योजना मे आवेदन करने का हमने सासन तरीका निम्न बताया हुआ है जिसे पढ़ कर आप इस योजना के लिए सरलता से आवेदन कर सकते है।
- इस योजना मे आवेदन करने के लिए आपको पीएम सूर्य घर नैशनल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
- अब यह आपको आवेदन के लिए apply for rooftop solar लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने 2 ऑप्शन आएगए जिसमे register here ओर login here इसमे से रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको यह पर रजिस्टर कर लेना है।
- इस के बाद यह मांगी हुई जानकारी दर्ज करनी है स्टेट का नाम ओर जिले का नाम ओर बिजली बिल प्रवाइडर का नाम।
- इस के बाद आपको ईमेल द्वार user id ओर Password मिलेगा जिस को इस्तेमाल करके आपको इसमे लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करते ही आपके सामने एक फोरम खुलेगा जिसमे मांगी हुई जानकारी देनी होगी ओर जो डाक्यमेन्ट मांगे हाँग वो अपलोड करना होगा।
- अब अंत मे आपको नीचे submit बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर के फोरम जमा करना होगा।
- सबमिट करने के बाद कुछ ही दिन मे आपका आवेदन पत्र वेरीफ़ाई होगा ओर आपको योजना का लाभ देने के लिए अधिकारी का फोन आजाएगा।
आवेदन के लिए लिंक
Online Apply | Click Here |
Govt Scheme | Click Here |
निष्कर्ष
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना हमारे देश की एक बड़ी योजना के जिस से केंद्र सरकार ने 1 करोड़ लोगों तक पहचाने का वादा किया ही यह योजना का लाभ लाखों लोगों को मिल चुका है यदि आपको लगता है की आप इस योजना मे आवेदन करने के योऊगया है तो आपको अभी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहिए यदि आपको लगता है की आपका को संबंधी इस योजना के योग्य है तो आप यह पोस्ट उसे शेयर कर सकते है।