ITBP 2025 हेड कांस्टेबल ओर कांस्टेबल की सरकारी भर्ती के लिए अभी आवेदन करे | ITBP Recruitment 2025 | आवेदन प्रक्रिया देखे

ITBP Recruitment 2025: आइटीबीपी ने इस नए साल मे बम्पर भर्ती का एलान किया है दरअसल सेंट्रल गवर्नमेंट ने ITBP ने 51 भर्ती पर आवेदन मंगाया है अब उन लोगों के लिए खुश खबरी है जो आइटीबीपी 2025 की भर्ती के लिए नौकरी तलास रहे है ITBP ने हेड कांस्टेबल (मोडोर मिकैनिक) कांस्टेबल (मोटर मिकैनिक) Head Constable (Motor Mechanic) ओर Constable (Motor Mechanic) की भर्ती के लिए नोटफकैशन जारी किया है इस नौकरी मे उम्मीदवार को एक अच्छी पगार मिल सकती है। कांस्टेबल भारी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इस की आधिकारिक वेबइस्ते recruitment itbpolice nic in पर जाना होगा। जिस की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2025 है जो उम्मीदवार इस नौकरी मे रुचि रकते है उन्हे चाहिए की इस नौकरी के लिए जल्द से जल्द आवेदन करे ITBP की इस नौकरी मे आवेदन करने की योग्यता चयन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया इन सभी के बारे मे इस आर्टिकल मे हम विस्तार से बात करने वाले है।

ITBP Recruitment 2025 Overview

ITBP की इस नौकरी मे कुल 51 पद जारी किए गए है जिस मे आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2025 है उम्मीदवार को इस तारीख पे पहले आवेदन करना चाहिए जो की इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस की अधिक जंकरी हमने निम्न दी हुई है।

नोकरी का नामConstable (Motor Mechanic), Head Constable (Motor Mechanic)
किसके द्वारा Indo Tibetan Border Police force
कुल संख्या51 
अंतिम तारीख22 जनवरी 2025 
पगार21,700 से 81,100 
आवेदन मोडOnline 
अधिकारी वेबसाईटClick Here

ITBP Vacancy 2025 

आइटीबीपी भर्ती 2025 सेंटर गव्हर्मेंट ने नोटिफिकेशन मे जारी करके बताया है indian 51 भरती के लिये आसानी के साथ आवेदन कर सकते है इसकी अधिक जानकारी हमने नीचे दि हुई है। 

  • Head Constable (Motor Mechanic) – 07 Posts
  • Constable (Motor Mechanic) – 44 Posts 

ITBP Recruitment 2025 आवश्यक दस्तावेज

आइटीबीपी भर्ती मे आवेदन करने के लिए आपके पास हमरे द्वारा बताए गए निम्न दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • स्कूल पास सर्टिफिकेट (10वीं 12वीं )
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • SC/ST/OBC/PH सर्टिफिकेट लागू पड़ता हो तो
  • हस्ताक्षर

ITBP Recruitment 2025 योग्यताएं

शैक्षिक योग्यता

हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक):

  • 10+2 पास।
  • मोटर मैकेनिक में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से प्रमाण पत्र।
  • किसी प्रतिष्ठित कार्यशाला में ट्रेड में न्यूनतम 3 साल का व्यावहारिक अनुभव।
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 3 साल का डिप्लोमा।

कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक):

  • मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा पास।
  • संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का प्रमाण पत्र।
  • संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त फर्म से 3 साल का अनुभव।

आयु योग्यता

जो उमेदवार नोकरी की उमरे सीमा मे आते है वही उमेदवार के लिए आवेदन कर सकते है ओर आरक्षित उम्मीदवार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग (PWD), महिलाएं और अन्य के लिए सरकार के लिए नियम ओके अनुसार  छुट्टी गयी है  इसकी अधिक जानकारी आपको आयटी बीपी भरती 2025 के नोटिफिकेशन में मिल जायेगी। 

  • हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक): 18 से 25 साल
  • कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक): 18 से 25 साल

आयु में छूट की जानकारी (सरकारी नियमों के अनुसार):

  • SC/ ST उम्मीदवारों के लिए: 5 साल
  • OBC उम्मीदवारों के लिए: 3 साल
  • PwBD (सामान्य/ EWS) उम्मीदवारों के लिए: 10 साल
  • PwBD (SC/ ST) उम्मीदवारों के लिए: 15 साल
  • PwBD (OBC) उम्मीदवारों के लिए: 13 साल
  • पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) के लिए: सरकारी नियमों के अनुसार

ITBP Constable Salary 2025 

इंडो तिबेतन बॉर्डर पॉलिक मासिक पगार निम्न दी गई है

  • एचसी (मोटर मैकेनिक) – स्तर – 4 ₹25500 – ₹81100/- (सातवें वेतन आयोग के अनुसार)
  • कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) -स्तर – 3 ₹21700 – ₹69100/- (सातवें वेतन आयोग के अनुसार)

Application Fee

इंडो तिबेतन बॉर्डर पॉलिक की कुल 51 भरती जारी की है इस भरती मे आवेदन करने की उम्मीदवार को आवेदन शुल्क देना होगा नौकरी के लिए जनरल कॅटेगिरी के लिए  रुपए 100 ओर For ST/SC/Ex-s/PWD Applicants को 0 फी राखी गई है 

ITBP Recruitment 2025 Online Apply

आवेदक नोटिफिकेशन को एक बार ठीक से पढ़ें उसके बाद आप इस नौकरी के लिए आवेदन करें हमने यहां पर आपके लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दे रखी है इसे फॉलो करके आप इसे आसानी के साथ आवेदन कर सकते हैं

ITBP Recruitment website
  1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले Tibetan Border Police website पर जाना होगा। 
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर अप्लाई ऑनलाइन लिखा दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें 
  3. इसके बाद आपको वहां पर एक नया पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण हो जाने के बाद आपके लॉगिन करना होगा। 
  4. लोगिन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें मांगी हुई सभी जानकारी ध्यान से भर दे। 
  5. सारी जानकारी देने के बाद अपने सभी दस्तावेज को स्कैन करके वहां पर अपलोड कर दे। 
  6. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करोगे आपका आवेदन जमा हो जाएगा और इसके बाद आवेदन की एक प्रिंट अपने पास रख ले। 
Apply OnlineClick Here
Govt JobsClick Here

निष्कर्ष

आज हमने आपको ITBP Vacancy 2025 नौकरी की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की है अगर आप इस नौकरी के लिए योग्य है तो आपको अभी आवेदन करना चाहिए अगर आपको लगता है कि इंडो तिबेतन बॉर्डर पॉलिक के लिए आपका कोई मित्र या संबंधित योग्य है तो यह पोस्ट पुस्तक शेयर कर दे

Leave a Comment